पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय कांवड़ियों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। बाइक की गति भी काफी तेज थी जिस वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2025)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई। घटना गौर ग्रीन सिटी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों की पहचान जीवन ज्योति (24), सुमित (25) और आदित्य राज (23) के रूप में हुई है।
हादसे में जीवन ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित और आदित्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था और प्रतिबंधित लेन में अत्यधिक तेज गति से बाइक चला रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। इस घटना ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही के गंभीर परिणाम को उजागर किया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal