वीर नायक नामक युवक नशे की हालत में रात के समय मंदिर में घुसा और दानपेटी से गहनों व पूजा सामग्री की चोरी की। चोरी करने के बाद वह वहीं मंदिर में ही सब सामान के साथ सो गया।
@शब्द दूत ब्यूरो (16 जुलाई 2025)
बड़ाजामदा (झारखंड)। जिले के बड़ाजामदा स्थित काली मंदिर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मंदिर में चोरी करने घुसे युवक को उसी जगह नींद आ गई और वह मंदिर के अंदर ही पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार वीर नायक नामक युवक नशे की हालत में रात के समय मंदिर में घुसा और दानपेटी से गहनों व पूजा सामग्री की चोरी की। चोरी करने के बाद वह वहीं मंदिर में ही सब सामान के साथ सो गया। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने युवक को देवी प्रतिमा के सामने गहरी नींद में पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने नशे की हालत में चोरी करना और मंदिर में ही नींद आ जाना खुद कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों के बीच चोरी की इस असामान्य घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal