काशीपुर। सूर्या रोशनी लिमिटेड, काशीपुर प्लांट में आयोजित दस दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों से 35 बच्चों ने सहभागिता की, जिनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों ने समापन अवसर को विशेष बना दिया।
समारोह में लगभग 70 से 80 अभिभावकों, अधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों की उपस्थिति रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप सांग, सांस्कृतिक नृत्य, कराटे प्रदर्शन, योग रचना, अनुभव साझा करना एवं मास पी.टी. जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल की सराहना हर ओर हुई।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे उनका उत्साह द्विगुणित हो गया। आयोजकों के अनुसार यह शिविर केवल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बच्चों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, टीम भावना एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों का भी विकास हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथियों में सूर्या रोशनी लिमिटेड के प्लांट हेड शुभम चमोली, सीओ आशुतोष मिश्रा, पीवीसी एसीओ जिग्नेश एवं सूर्या फाउंडेशन की आदर्श गाँव योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे सम्मिलित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सूर्या फाउंडेशन की इस प्रेरक पहल को सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों ने सूर्या फाउंडेशन व जेपी सर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह अनुरोध किया कि ऐसे व्यक्तित्व विकास शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएँ, जिससे अगली पीढ़ी संस्कारवान, आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal