Breaking News

शाही अंदाज :जनता दरबार में जमीन पर बैठे बुजुर्ग की फरियाद पर बोलीं सासंद कंगना- “ये काम मुख्यमंत्री का है”, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई 2025)

मंडी। भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना एक वीडियो, जिसमें उनके जनता दरबार के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके पैरों के पास बैठकर अपनी समस्या कहता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग कंगना से अपनी फरियाद कर रहे हैं, जिस पर कंगना जवाब देती हैं, “ये मुख्यमंत्री का काम है, आपको सुक्खू जी से कहना चाहिए।”

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। कई यूज़र्स ने कंगना पर अहंकार दिखाने का आरोप लगाया। किसी ने लिखा, “2029 में चुनाव हारेंगी, ये इनका घमंड है।” तो किसी ने कहा, “एक 80 साल का बुजुर्ग आपके पैरों में बैठा है और आप उसे दूसरे के पास भेज रही हैं?”

सोशल मीडिया पर कंगना के इस रवैये को लेकर बहस छिड़ गई है। आलोचकों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं से दूरी बनाना लोकतंत्र का अपमान है। वहीं, कुछ समर्थक कंगना के बयान को औपचारिक जिम्मेदारियों का स्पष्ट उल्लेख बता रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में कंगना ने बाढ़ पीड़ितों की मदद को लेकर भी खुद को सीमित संसाधनों वाली सांसद बताते हुए बयान दिया था कि “मेरे पास कोई कैबिनेट नहीं है, सिर्फ मेरे दो भाई हैं।” उस बयान पर भी लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया था।

अब इस ताजा वीडियो ने एक बार फिर कंगना को विवादों के केंद्र में ला दिया है। जनता दरबार जैसी संवेदनशील व्यवस्था में बुजुर्ग की अपील और सांसद की प्रतिक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-