@शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई 2025)
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर सहयोग से नगर निगम काशीपुर द्वारा शहर के विकास को गति दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर दीपक बाली ने बाजपुर रोड पर ग्लोबल हॉस्पिटल से लेकर मैनर होटल तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत वायु प्रदूषण सुधार योजना में किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 90 लाख रुपये है।
महापौर दीपक बाली ने बताया कि इस कार्य से न केवल वायु प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि सड़क चौड़ी होने से यातायात व्यवस्था भी सुचारु होगी और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में शहर की अन्य सड़कों पर भी इसी प्रकार का कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने जनता से नगर निगम के सफाई अभियानों में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “जब हर नागरिक खुद को मेयर समझकर कूड़ा फैलाने वालों को टोकने लगेगा, तभी हमारा काशीपुर स्वच्छ और सुंदर बनेगा।” महापौर ने ड्राइंग रूम के उदाहरण से लोगों को समझाते हुए कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही शहर को भी साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम नियमित रूप से नाले-नालियों की तली झाड़ सफाई करा रहा है, जिससे बारिश के बाद जलभराव की समस्या कम हुई है। यदि नागरिक थोड़ा सहयोग करें तो यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो सकती है। महापौर ने कहा कि सफाई को लेकर उनकी “सर्जिकल स्ट्राइक” लगातार जारी रहेगी।
इस अवसर पर चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, श्याम सिंह (बूथ अध्यक्ष), पार्षद सीमा सागर, अंजना आर्य, बलविंदर सिंह, सुषमा चौहान, कमला बिष्ट, सुखविंदर सिंह, निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुने गए गुरनाम सिंह गाबा, राम अग्रवाल, सतविंदर सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने नगर विकास के लिए महापौर की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal