Breaking News

काशीपुर के मधुबन नगर निवासी उमेश चंद्र पांडे ने मानवता की मिसाल पेश की, किसी एक जरूरतमंद को व्हीलचेयर और एयर बेड देने की घोषणा

@शब्द दूत ब्यूरो (13 जुलाई 2025)

काशीपुर। समाज में जहां लोग अपने-अपने जीवन में व्यस्त रहते हैं, वहीं मधुबन नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी उमेश चंद्र पांडे ने एक सराहनीय पहल करते हुए मानवता और सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। उमेश चंद्र पांडे ने घोषणा की है कि यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को व्हीलचेयर या एयर बेड की आवश्यकता हो, तो वह नि:शुल्क उन्हें यह सुविधा देने को तैयार हैं।

उमेश चंद्र पांडे ने कहा कि “अगर किसी जरूरतमंद को एक व्हील चेयर या एयर बेड की आवश्यकता हो तो कृपया मुझे सूचित करें। मैं यह सहायता नि:शुल्क प्रदान करना चाहता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि सेवा ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य है और यदि हम अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद नहीं कर सके, तो हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व अधूरा रह जाएगा।

उनका निवास मधुबन नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी, काशीपुर में है और जरूरतमंद व्यक्ति उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर – 9412352028 – भी साझा किया है ताकि कोई भी जरूरतमंद आसानी से उनसे जुड़ सके।

समाज में ऐसे लोगों की उपस्थिति प्रेरणादायक है, जो बिना किसी प्रचार-प्रसार के निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उमेश चंद्र पांडे का यह कदम न सिर्फ दूसरों को प्रेरित करेगा, बल्कि मानवता में विश्वास को भी और मजबूत करेगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-