Breaking News

12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड के काशीपुर निवासी राजीव चौधरी

@शब्द दूत ब्यूरो (13 जुलाई 2025)

काशीपुर। भारतीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग महासंघ  ने 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 जुलाई 2025 तक थाईलैंड के पटाया शहर में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर (1,2,3,4) एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

उत्तराखंड के उधम सिंह जिले के काशीपुर निवासी राजीव चौधरी का चयन “मास्टर-1, +95 किलोग्राम” भारवर्ग इंक्लाइन बेंच प्रेस स्पर्धा के लिए किया गया है। वे भारत की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस संबंध में भारतीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग महासंघ के महासचिव बाबुल बिकास द्वारा उत्तराखंड स्ट्रेंथलिफ्टिंग संघ के सचिव को औपचारिक सूचना भेजी गई है। पत्र में कहा गया है कि चयनित प्रतिभागी निर्धारित तिथियों के अनुसार पूर्ण पोशाक, पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के दो सेट तथा आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहें।

भारतीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग महासंघ ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और अपेक्षा जताई है कि वे देश का नाम रोशन करेंगे। उत्तराखंड से चयनित राजीव चौधरी को उनके चयन पर राज्यभर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-