@शब्द दूत ब्यूरो (12 जुलाई 2025)
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी 7 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
12 जुलाई आज राज्य के सभी जिलों के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश के दौर की चेतावनी दी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।
13 जुलाई, रविवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। इसके अलावा चंपावत, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, सड़कों का अवरोध, बिजली आपूर्ति में बाधा और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
14 से 16 जुलाई को नैनीताल, चमोली, चंपावत और बागेश्वर में तीव्र वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। अन्य जिलों में भी मध्यम से तीव्र वर्षा के दौर संभावित हैं। भूस्खलन, सड़कों के कटाव और जलस्तर बढ़ने से यात्रा और जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
17-18 जुलाई को राज्यभर में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। बारिश की तीव्रता में मामूली कमी आ सकती है लेकिन संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
जनहित में मौसम विभाग की ओर से नागरिकों को सलाह दी गई है कि संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।भारी वर्षा के दौरान पुलों, नदियों व नालों के पास न जाएं।किसान खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी सुनिश्चित करें और फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें।आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal