@शब्द दूत ब्यूरो (12 जुलाई 2025)
अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ कांवड़ियों ने ख्यालीपुर ढाल स्थित ढाबे पर खाने में “अंडा तरी” मिलने का बहाना बनाया और हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि उन्हें शाकाहारी खाने में अंडे का ग्रेवी मिला है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।
इस सूचना पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। साथ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी बुलाई गई, जिसने ढाबे पर भोजन की जांच की। जांच में स्पष्ट हुआ कि भोजन में अंडे का कोई अंश नहीं था। मसालों की अधिकता व टमाटर के खट्टेपन की वजह से कुछ कांवड़ियों को यह गलतफहमी हुई।
हकीकत यह थी कि मामला अंडे का नहीं, बल्कि लगभग ₹500 के खाने के पैसे के लेन-देन को लेकर उपजा तू‑ताक़़ था। प्रारंभिक जांच में यह विवाद सामने आया। सीओ अंजलि कटारिया ने कहा है कि अंडे की कोई पुष्टि नहीं हुई और आगे से ऐसी गलतफहमी को रोकने के लिए साफ विभाजन की व्यवस्था करने को कहा गया।
प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों व ढाबे के संचालकों से शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal