@शब्द दूत ब्यूरो (11 जुलाई 2025)
रुड़की। बेलड़ा क्षेत्र में हाईवे पर कांवड़ ले जा रहे कुछ कांवड़ियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन को नुकसान पहुंचाने और चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।
घटना के अनुसार स्कॉर्पियो चालक और कांवड़ियों के बीच कांवड़ मार्ग पर चलने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक आशू गिरी निवासी ब्रह्मपुर से मारपीट करते हुए मौके पर जाम लगाने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए यातायात बहाल किया और उपद्रव कर रहे पांच कांवड़ियों को हिरासत में ले लिया। घायल चालक को भीड़ से बचाकर तत्काल रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया।
स्कॉर्पियो मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष पुत्र हरिद्वारी निवासी संभल थाना विजयनगर गाजियाबाद, अनुराग पुत्र चंद्रमोहन, अमन पुत्र दिनेश, अभिषेक पुत्र मनोज शर्मा और कपिल पुत्र राजू सभी निवासी विजयनगर गाजियाबाद शामिल हैं। सभी का चालान कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हर श्रद्धालु का स्वागत है, लेकिन उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal