@शब्द दूत ब्यूरो (11 जुलाई 2025)
रुड़की। सावन मास शुरू होते ही जहां सब शिवमय और उनकी भक्ति में रम जाते हैं तो वहीं कुछ असामाजिक तत्वों की तरह कांवड़ियों का उत्पात प्रशासन के लिए सरदर्द बन जाता है। और कांवड़ यात्रा के दौरान अनुशासनहीनता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हरिद्वार के बहादराबाद में उपद्रव के कुछ ही घंटों बाद अब रुड़की में कांवड़ियों ने एक और घटना को अंजाम दिया है। इस बार उनका गुस्सा एक पटवारी की स्कॉर्पियो पर फूटा।
मिली जानकारी के अनुसार, रुड़की में एक पटवारी की कार पर अचानक कांवड़ियों की भीड़ ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस कांवड़ियों ने देखते ही देखते स्कॉर्पियो को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कार की खिड़कियां, शीशे और बॉडी को बुरी तरह तोड़ा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार व्यक्ति किसी सरकारी कार्य से जा रहा था, तभी कुछ कांवड़िए उसके वाहन की ओर झपट पड़े और देखते ही देखते तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उपद्रवी भीड़ वहां से जा चुकी थी। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, हमले में कार को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि कोई गंभीर घायल होने की सूचना नहीं है।
लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर श्रद्धालु भक्ति में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ के नाम पर उत्पात मचाकर पूरी यात्रा को बदनाम कर रहे हैं।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पटवारी की ओर से मामला दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal