Breaking News

हरिद्वार :कार सवारों से मारपीट के आरोपी तीन कांवड़ियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

@शब्द दूत ब्यूरो (11 जुलाई 2025)

हरिद्वार। हाईवे पर एक कार सवार युवक के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना मेरठ-हरिद्वार मार्ग पर हुई जहां तीन कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए  एक कार को पहले रोका, फिर गाड़ी से बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल हरियाणा के सोनीपत से आए लोग गंगा जल लेकर कार से लौट रहे थे। तभी उनकी कार सहारनपुर के गंगोह से आए कांवड़ियों की कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ टकरा जाने से नाराज कांवड़िए और उसके साथियों ने कार पर डंडों से हमला किया। फिर कार सवारों को भी बाहर निकालकर पीटा। इतना ही नहीं लाठी डंडों से हमला करके कार को चकनाचूर बना दिया।

वहीं, कार सवारों ने दोबारे गंगा जल लाने की बात भी कही, लेकिन कांवड़ियों ने उनकी एक न सुनी। इसी बीच हंगामे की सूचना पुलिस तक पहुंची। जिस पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया।

गिरफ्तार युवकों के नाम देवेंद्र, राहुल और निखिल बताए गए हैं। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है और इनसे पूछताछ की जा रही है।

लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं ने हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल की छवि को प्रभावित किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अभद्रता और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-