Breaking News

काशीपुर :सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, 10 घायल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, डीएम ने दिए जांच के आदेश, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (10 जुलाई 2025)

काशीपुर, उधम सिंह नगर। यहाँ मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फैक्ट्री परिसर में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दस श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

घायलों को तत्काल नगर के आयुष्मान चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। चिकित्सालय में स्थिति का जायजा लेने खुद कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीएमओ डॉ. के के अग्रवाल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने चिकित्सकों से बातचीत कर हर संभव उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी घटना की जानकारी दी गई है, और मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी घायल को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सालय भेजने की जरूरत पड़े तो तत्काल व्यवस्था की जाए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं चिकित्सालय में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखें।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली, एडीएम पंकज उपाध्याय और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने भी स्थिति की जानकारी ली और घायलों के उपचार की निगरानी की।

फिलहाल फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है, और प्रशासन घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहा है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-