@शब्द दूत ब्यूरो (10 जुलाई 2025)
काशीपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए पीरूमदारा स्थित यूएसआर इन्दु समिति में विशेष बच्चों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की। यह सेवा प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा एवं युवा विकास एवं कल्याण श्रेणी के अंतर्गत की गई। अंतरराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट 311 के अंतर्गत संचालित क्लब की इस पहल के दौरान बच्चों से आत्मीय भेंट भी की गई।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. सुरूचि सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चों के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर कार्य करना चाहिए। इनर व्हील क्लब इसी भावना के साथ समय-समय पर ऐसे बच्चों से जुड़ता रहता है और अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से क्लब को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया, जिसे क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय और सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्राची अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, आईएसओ पूनम जोशी, नीलम घई, सीमा गोयल, स्वाति गर्ग, पूजा अग्रवाल, डॉ. मौलश्री अग्रवाल, रंजीता कौर, स्मृति अग्रवाल सहित विद्यालय सुपरिटेंडेंट अनुप्रिया और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
क्लब की यह पहल सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal