@शब्द दूत ब्यूरो (05 जुलाई 2025)
जसपुर। नैनीताल हाईकोर्ट ने जसपुर के रहने वाले मोहित कुमार गर्ग की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रशासन को निर्देश दिया था कि उनके मकान की सुरक्षा को लेकर की गई शिकायत का समाधान 5 जुलाई तक कर दिया जाए।
इस पर आज उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान के कार्यालय में सुनवाई हुई, जिसमें मोहित कुमार अपने वकील अमरीश अग्रवाल के साथ पहुँचे। नगर पालिका के कर्मचारी अनिल कुमार और अब्दुल हाफिज, और पुलिस विभाग से एसआई जावेद मलिक भी मौजूद रहे।
नगर पालिका कर्मियों ने बताया कि मोहित कुमार के मकान का छज्जा 15 फीट ऊँचा है। ताजिया कमेटी के लोगों ने भी यह नाप देखकर माना है। नगर पालिका ने ताजिया कमेटी को साफ निर्देश दिए हैं कि ताजिया की ऊँचाई 15 फीट से कम रखें। पुलिस विभाग ने भी ताजिया कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों से बात कर उन्हें यही सलाह दी है।
मोहित कुमार का कहना है कि उनका मकान काफी पुराना है और पिछले साल ताजिया जुलूस के दौरान छज्जा टूट गया था। वे नहीं चाहते कि ऐसा दोबारा हो।
ऐसे में प्रशासन ने तय किया है कि ताजिया जुलूस के दौरान मोहित कुमार के मकान को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जाएगा।ताजिया 15 फीट से ऊँचा नहीं होगा।मकान की सुरक्षा के लिए पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी तैनात रहेंगे। जुलूस के दौरान मकान के पास से गुजरते समय सावधानी रखी जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal