काशीपुर । नगर में श्री सनातन संस्कृति उत्थान समिति के तत्वावधान में दस दिवसीय रामकथा का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ। रामकथा 20 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रतिदिन दो बजे से होगी।
स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती स्वरचित पदों के साथ श्री रामकथा का वाचन करेंगे। दुर्गा कालोनी स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर के निकट यह आयोजन किया जा रहा है। 29 नवंबर को 10 8 कुंडीय हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
समिति के हरीश चन्द्र जोशी तथा अनिल शर्मा ने बताया कि समिति को श्री रामकथा के आयोजन में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रामकथा के शुभारंभ से पूर्व आज प्रातः महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। दो बजे से भजनों व मंत्रोच्चार के बीच रामकथा का वाचन आरंभ हुआ। रामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।