@शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई 2025)
काशीपुर। उत्तराखंड सरकार ने अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तड़के काशीपुर के कुंडेश्वरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। यहां सरकारी सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई पांच मजारों को प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि यह मजारें कुंडेश्वरी स्थित सरकारी आमबाग की सीलिंग भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। प्रशासन ने कब्जाधारियों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन तय समय सीमा में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिए गए। इसके बाद आज सुबह तड़के इन अवैध संरचनाओं को गिरा दिया गया। मौके से किसी प्रकार का धार्मिक अवशेष नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्पष्ट नीति है कि देवभूमि उत्तराखंड में इस प्रकार की अवैध धार्मिक संरचनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि सरकारी भूमि पर हरी-नीली चादरों के माध्यम से कब्जा करने की प्रवृत्ति को राज्य सरकार पूरी सख्ती से रोकेगी।
बता दें कि धामी सरकार के इस विशेष अभियान के तहत अब तक राज्यभर में 537 अवैध मजारों को चिन्हित कर हटाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी।
सरकार की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ अलर्ट मोड में रखा गया था। कुंडेश्वरी क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान शांति बनी रही और कहीं से किसी विरोध की सूचना नहीं मिली।
इस पूरे घटनाक्रम को राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत देखा जा रहा है, जिसमें सरकारी जमीनों पर किए जा रहे किसी भी प्रकार के अवैध कब्जों को समाप्त करने का संकल्प शामिल है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal