@शब्द दूत ब्यूरो (02 जुलाई 2025)
मेरठ। मेडिकल कॉलेजों में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में मेरठ स्थित NCR मेडिकल कॉलेज और उसकी मालकिन पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के घर पर CBI ने छापेमारी की। यह कार्रवाई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की टीम के तीन डॉक्टरों को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ने के बाद की गई।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने NCR मेडिकल कॉलेज और कॉलेज से जुड़े अस्पताल के रिकार्ड्स जब्त कर लिए हैं। इनमें मेडिकल छात्रों के रजिस्ट्रेशन डाटा, OPD रजिस्टर, स्टाफ विवरण और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। CBI ने डॉ. सरोजिनी अग्रवाल से उनके आवास पर करीब 9 घंटे तक पूछताछ की।
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल मेरठ के एक प्रभावशाली और पुराने राजनीतिक-सामाजिक परिवार से हैं। वह समाजवादी पार्टी से एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। बाद में बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें फिर से एमएलसी बनाया गया था। उनकी बेटी डॉ. हिमानी वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हैं।
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के पति ओ.पी. अग्रवाल मेरठ कॉलेज के प्रेसिडेंट हैं, जो शहर का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। उनके जेठ सेठ दयानंद गुप्ता भी लंबे समय तक इस कॉलेज के प्रमुख रहे हैं। यह परिवार मेरठ के कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन से जुड़ा रहा है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान डॉ. सरोजिनी अग्रवाल और उनके परिवार पर आवास घोटाले के गंभीर आरोप लगे थे और कई केस दर्ज हुए थे। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें इन मामलों में क्लीन चिट दे दी गई थी।
अब CBI की इस बड़ी कार्रवाई से न सिर्फ NCR मेडिकल कॉलेज, बल्कि प्रदेश के अन्य निजी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। देशभर में CBI द्वारा की जा रही इन रेड्स को लेकर मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई है।
> CBI ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो रुख अपनाया है, उससे यह साफ है कि मेडिकल शिक्षा को पैसे के बल पर चलाने वाले संस्थानों पर अब शिकंजा कसेगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal