@शब्द दूत ब्यूरो (29 जून 2025)
उत्तरकाशी। आज देर रात उत्तरकाशी जिले के बड़कोट–यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ सिलाई बैंड के पास अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिससे एक अंडर‑कंस्ट्रक्शन होटल साइट पूरी तरह तबाह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं।
बताया जा रहा है कि रात में टेंट लगाकर सो रहे 8–9 नेपाली मूल के मजदूर तेज सैलाब में बह गए और लापता हो गए हैं।जिस समय यह प्राकृतिक आपदा आई, उसी समय निर्माणाधीन होटल के आसपास भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर पड़े। कई स्थानों पर रूट अवरुद्ध हो गया है और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से बंद हो गए हैं।
स्थानीय डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी लापता मजदूरों की तलाश शुरू कर दी गई है और बचाव दल लगातार कार्यरत हैं।
इस बीच, यमुनोत्री-गंगोत्री-बद्रीनाथ हाईवे पर भारी बारिश ने चारधाम यात्रा प्रभावित की है। भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यात्रियों व स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और पर्वतीय इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal