Breaking News

यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास बादल फटा, .कई मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जून 2025)

उत्तरकाशी। आज देर रात उत्तरकाशी जिले के बड़कोट–यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़  सिलाई बैंड के पास अचानक बादल फटने की घटना हुई, जिससे एक अंडर‑कंस्ट्रक्शन होटल साइट पूरी तरह तबाह हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं।

बताया जा रहा है कि रात में टेंट लगाकर सो रहे 8–9 नेपाली मूल के मजदूर तेज सैलाब में बह गए और लापता हो गए हैं।जिस समय यह प्राकृतिक आपदा आई, उसी समय निर्माणाधीन होटल के आसपास भारी मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर पड़े। कई स्थानों पर रूट अवरुद्ध हो गया है और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्से बंद हो गए हैं।

स्थानीय डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी लापता मजदूरों की तलाश शुरू कर दी गई है और बचाव दल लगातार कार्यरत हैं।

इस बीच, यमुनोत्री-गंगोत्री-बद्रीनाथ हाईवे पर भारी बारिश ने चारधाम यात्रा प्रभावित की है। भूस्खलन और जलभराव की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यात्रियों व स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और पर्वतीय इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-