Breaking News

बड़ी खबर :उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 का संशोधित कार्यक्रम जारी

@शब्द दूत ब्यूरो (28 जून 2025)

देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पंचायत चुनाव का पहला चरण 2 जुलाई से प्रारंभ होगा। नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से 5 जुलाई 2025 तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 और 11 जुलाई तय की गई है। इसके बाद 14 जुलाई को चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।

मतदान 24 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 31 जुलाई को होगी। वहीं, दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा और 28 जुलाई को मतदान संपन्न होगा।

चुनाव प्रक्रिया आचार संहिता के तहत संपन्न कराई जाएगी। यह चुनाव प्रदेश के 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) के सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों में होंगे।

इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 66,418 पदों पर निर्वाचन होना है, जिनमें 55,587 पद सदस्य, ग्राम पंचायत के, 7,499 पद प्रधान ग्राम पंचायत के, 2,974 पद क्षेत्र पंचायत सदस्य के और 358 पद जिला पंचायत सदस्य के हैं।

राज्य में कुल 8276 मतदान केंद्र और 10529 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर आचार संहिता, मतदाता सूची एवं नाम खोज से संबंधित सभी जानकारियाँ उपलब्ध हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-