Breaking News

हरिद्वार :उत्तराखंड समेत पांच प्रदेश के अधिकारियों की कांवड़ मेले को लेकर समन्वय बैठक,व्यवस्था चाक चौबंद रखने पर हुआ मंथन

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जून 2025)

हरिद्वार।  आगामी कांवड़ मेले को सरल, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को हरिद्वार स्थित सीसीआर सभागार में मुख्य सचिव  आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में इंटरस्टेट समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के उच्चाधिकारियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया।

मुख्य सचिव श्री बर्द्धन ने कांवड़ मेले को आस्था और श्रद्धा का महान पर्व बताते हुए कहा कि इसकी सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी। उन्होंने सभी राज्यों से रियल टाइम कॉर्डिनेशन और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष बल देते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से हर आवश्यक इनपुट साझा किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने आधुनिक तकनीकों के अधिकतम उपयोग की आवश्यकता जताई, ताकि व्यवस्थाएं अधिक प्रभावी बन सकें और आगामी कुंभ मेले में भी इन अनुभवों का उपयोग हो सके।

बैठक में मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर भेल क्षेत्र की पार्किंग का भी उपयोग किया जाए। यात्रा मार्ग पर ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन हो, रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए, और सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की जाएं।

डीजीपी  दीपम सेठ ने कहा कि हर आयोजन नई चुनौतियां लेकर आता है, ऐसे में रियल टाइम सूचनाओं का आदान-प्रदान और अफवाहों का त्वरित खंडन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल दक्ष कर्मियों को ही अंतरराज्यीय ड्यूटी पर भेजा जाए और कांवड़ मार्गों पर “क्या करें और क्या न करें” की जानकारी प्रदर्शित की जाए।

सचिव गृह शैलेश बगौली ने श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात की सुगमता और सुरक्षा को केंद्र में रखकर समुचित तैयारियों की आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ यात्रा की अवधि, आगंतुक राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का अनुमान, ट्रैफिक प्रबंधन योजना और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग संबंधी तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया। उत्तर प्रदेश की ओर से डीआईजी अभिषेक सिंह ने अपने राज्य की तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सुरक्षात्मक सूचनाएं व इनपुट रियल टाइम साझा किए जाएं, सोशल मीडिया की सख्त मॉनिटरिंग हो और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। यात्रा में शामिल कांवड़ की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न हो, शराब और मांस से जुड़ी एसओपी का कड़ाई से पालन हो तथा चिन्हित डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर बाउंड डाउन किया जाए। उत्तराखंड, हरिद्वार की पार्किंग स्थिति की समय-समय पर सूचना उत्तर प्रदेश को देता रहेगा।

बैठक में उत्तर प्रदेश से एडीजी भानु भास्कर, सचिव गृह मोहित गुप्ता, मेरठ कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद, बरेली कमिश्नर सौम्य अग्रवाल, सहारनपुर कमिश्नर ए.के. राय, डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह, आईजी आरपीएफ पंकज गंगवार और उत्तराखंड से आईजी निलेश आनंद भरणे, डीआईजी धीरेन्द्र गुंज्याल, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, मेलाधिकारी सोनिका सहित पांचों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस समन्वय बैठक के माध्यम से आगामी कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को अधिक संगठित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सहज बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-