Breaking News

मिलावटखोरी :सीएम के काफिले की गाड़ियों में भरा गया डीजल पानी मिला निकला , 19 वाहन बंद हुये तो जांच में हुआ खुलासा

सीएम रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच उनके काफिले की 19 कारें अचानक एक के बाद एक बंद हो गईं।

@शब्द दूत ब्यूरो (27 जून 2025)

रतलाम (मध्य प्रदेश), 27 जून 2025: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले रतलाम में उस समय हड़कंप मच गया जब काफिले में शामिल 19 सरकारी वाहन एक के बाद एक करके अचानक बंद हो गए। प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इन गाड़ियों में जो डीजल भरा गया था, उसमें पानी की मात्रा अधिक थी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए ये गाड़ियां विशेष रूप से तैयार की गई थीं। जैसे ही वाहन रतलाम में अपने-अपने स्थानों की ओर रवाना हुए, कुछ ही दूरी पर कई गाड़ियां झटके से बंद हो गईं। जब तकनीकी टीमों ने जांच की तो पाया कि टैंकों में ईंधन के नाम पर अधिक मात्रा में पानी भरा गया है। इससे काफिले की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवाई गईं, जिससे मुख्यमंत्री का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रखा जा सका।

घटना के बाद रतलाम प्रशासन सक्रिय हो गया और जिस पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाया गया था, उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। ईंधन के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं और संबंधित पंप की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विपक्ष ने इस घटना को सरकार की लापरवाही करार देते हुए इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह तकनीकी लापरवाही थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा। लेकिन इतना तय है कि इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

अब न रेलें भरोसे की रहीं न हवाई जहाज@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this कहने को भारत में घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-