@शब्द दूत ब्यूरो (24 जून 2025)
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी सात दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और अब राज्य के लगभग सभी जिलों में व्यापक स्तर पर बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आज देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में अधिकतर स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर वर्षा हो सकती है। विशेष रूप से बागेश्वर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा सभी जिलों में आकाशीय बिजली, तीव्र वर्षा और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।
अगले चार दिन 25 से 28 जून तक राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा के संकेत हैं। IMD ने चेतावनी दी है कि इन दिनों के दौरान भूस्खलन, चट्टानें गिरने, सड़कों के बाधित होने, नालों-नदियों के उफान पर आने और निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। बिजली और दूरसंचार सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने सलाह दी है कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें।यात्रा करते समय सावधानी बरतें, विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर।आकाशीय बिजली व तेज हवाओं के दौरान सुरक्षित स्थानों में रहें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
किसानों को सलाह दी गई है कि फसल कटाई के बाद उपज को सुरक्षित स्थान पर रखें और खेतों में उचित जल निकासी सुनिश्चित करें।राज्य प्रशासन से भी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने का अनुरोध किया गया है।
उत्तराखंड में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और आगामी सप्ताह में वर्षा की तीव्र गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी। आमजन से अनुरोध है कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें और सतर्कता बरतें।
(सूत्र: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून)
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal