Breaking News

सपा का बड़ा फैसला: तीन बागी विधायक पार्टी से निष्कासित, “पार्टीयविरोधी गतिविधियों’ को बताया कारण

@शब्द दूत ब्यूरो (23 जून 2025)

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बड़ा राजनीतिक निर्णय लेते हुए सोमवार को अपने तीन विधायकों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई करार देते हुए कहा कि “जनविरोधी और पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

निष्कासित विधायकों में गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, और उंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय का नाम शामिल है। इन तीनों पर लंबे समय से पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने और संगठन के मूल विचारों के विरुद्ध बयानबाजी करने के आरोप लगते रहे हैं।

सपा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “पार्टी के सिद्धांतों और आदर्शों से भटकने वाले, जनहित की बजाय निजी स्वार्थ में लिप्त लोग समाजवादी आंदोलन को कमजोर करते हैं। ऐसी अक्षम्य गतिविधियों को पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।”

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इन विधायकों की कुछ गतिविधियों और बयानबाजी ने शीर्ष नेतृत्व को नाराज कर दिया था। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी ने कड़ा कदम उठाते हुए निष्कासन का निर्णय लिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी संगठन में अनुशासन लागू करने और बागी रुझानों पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। वहीं, निष्कासित विधायक अब अपने अगले राजनीतिक कदम की रणनीति बनाने में जुटे हैं।

समाजवादी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासन और पार्टी विचारधारा के खिलाफ जाने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी, चाहे वे कितने ही पुराने या प्रभावशाली नेता क्यों न हों।

पार्टी के इस कदम से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है और आगामी राजनीतिक समीकरणों पर इसकी छाया पड़ना तय माना जा रहा है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-