Breaking News

अमेरिकी हमले पर भड़का पाकिस्तान, UNSC में दी विनाशकारी परिणामों की चेतावनी

@शब्द दूत डेस्क (23 जून 2025)

नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हालिया हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तीखी प्रतिक्रियाएं जारी हैं। इस क्रम में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक में पाकिस्तान ने अमेरिका की कड़ी निंदा करते हुए ईरान का खुलकर समर्थन किया है।

UN में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, “ईरानी परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले और इजराइल की आक्रामक गतिविधियों ने पश्चिम एशिया में तनाव और हिंसा की लपटों को और भड़का दिया है।” उन्होंने इसे क्षेत्रीय शांति और वैश्विक स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताया।

पाकिस्तानी राजदूत ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर टकराव बढ़ा, तो इसके “विनाशकारी परिणाम” पूरी दुनिया को झेलने होंगे। उन्होंने ईरान के साथ पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के साथ खड़ा है।

बैठक के दौरान पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संयम बरतने, कूटनीतिक समाधान खोजने, और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “बल प्रयोग के बजाय संवाद ही एकमात्र विकल्प है जिससे यह संकट टल सकता है।”

विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान का यह रुख उसकी भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं को दर्शाता है और इससे पश्चिम एशिया में शक्ति संतुलन को लेकर नई बहस छिड़ सकती है। इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने अपने रुख को “आत्मरक्षा” करार देते हुए हमलों को उचित ठहराया है।

संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे पर घमासान बहस जारी है और आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया की कूटनीति में बड़े मोड़ की संभावना जताई जा रही है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-