@ शब्द दूत ब्यूरो (22 जून 2025)
अमृतसर। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह और साहिल मसीह के रूप में हुई है।
गुरप्रीत सिंह सीधे तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के गुर्गों के संपर्क में था और संवेदनशील व गोपनीय भारतीय सूचनाएं पेन ड्राइव के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी ISI के मुख्य हैंडलर राणा जावेद के संपर्क में थे और भारत की खुफिया जानकारी निरंतर पाकिस्तान को भेज रहे थे।
इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि ISI भारतीय सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की साजिशें लगातार रच रही है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं और संभावना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोग जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पंजाब पुलिस की इस सतर्कता से देशविरोधी गतिविधियों को करारा झटका लगा है। जांच जारी है और इस संबंध में आगे की जानकारी शीघ्र साझा की जाएगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal