@शब्द दूत डेस्क
नई दिल्ली/वॉशिंगटन, 22जून 2025। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 21 जून को भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से पहले सतर्कता बरतने और कुछ विशेष क्षेत्रों में यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने भारत को ‘लेवल-2’ (Exercise Increased Caution) श्रेणी में रखा है, जिसका अर्थ है कि भारत यात्रा के दौरान अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
एडवाइजरी में विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का उल्लेख करते हुए इन स्थानों को उच्च जोखिम वाला बताया गया है। इसमें कहा गया है कि आतंकवादी हमलों, नागरिक अशांति और सीमा संघर्षों की आशंका को देखते हुए अमेरिकी नागरिक इन क्षेत्रों की यात्रा से बचें।
एडवाइजरी में दिल्ली और अन्य बड़े महानगरों में होने वाले संभावित अपराधों, महिलाओं की सुरक्षा, सांप्रदायिक तनाव और सार्वजनिक आयोजनों में सावधानी रखने की बात कही गई है। महिलाओं को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि अकेले यात्रा करने से पहले सभी पहलुओं का आकलन कर लें।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर अमेरिकी नागरिकों को सहायता प्रदान की जाएगी।
एडवाइजरी में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का भी उल्लेख किया गया है और सुझाव दिया गया है कि भारत आने से पूर्व जरूरी टीकाकरण करवाएं तथा स्वच्छ पानी और भोजन को लेकर सतर्क रहें।
यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी हुई है जब भारत में कई प्रमुख धार्मिक यात्राएं और आयोजन हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल होते हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह एडवाइजरी अमेरिका की सामान्य सतर्कता नीति का हिस्सा है, लेकिन इसके राजनीतिक और राजनयिक मायने भी निकाले जा सकते हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस एडवाइजरी पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार अमेरिकी पक्ष के साथ इस मुद्दे पर संवाद में है। यहाँ देखिए अमरीकी विदेश मंत्रालय की ट्रैवल एडवाइजरी 👇👇👇👇
Shabddoot.com विशेष समाचार सेवा
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal