पुलिस कर रही पूछताछ।छुट्टी पर अपने गांव आया था आरोपी जवान
@शब्द दूत ब्यूरो(19 जून 2025)
मेरठ। मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां महाराष्ट्र में तैनात भारतीय सेना के जवान को AK-47 के 70 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया जवान राहुल कुमार मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के नंगली गांव का निवासी है और हाल ही में 9 जून को छुट्टी पर अपने गांव आया था।
जानकारी के अनुसार,एटीएस और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित कारतूसों की अवैध सप्लाई में संलिप्त है। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संदिग्ध व्यक्ति सेना में कार्यरत है और उसके पास प्रतिबंधित हथियारों के कारतूस हैं। जब पुलिस और एटीएस की संयुक्त टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो राहुल कुमार ने न केवल भागने की कोशिश की, बल्कि टीम पर अपनी कार चढ़ाकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की पहले से की गई मजबूत घेराबंदी ने उसकी चाल को नाकाम कर दिया और कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से AK-47 के 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि राहुल कुमार इन कारतूसों की सप्लाई अपराधियों को करने वाला था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जवान से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह इन कारतूसों को कहां से लाया और किसे देने वाला था। मामले में सेना के संबंधित अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से इसे गंभीर मानते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal