पुलिस ने हमले में संलिप्त करीब आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
@शब्द दूत ब्यूरो (19 जून 2025)
अमेठी। जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुँची राजस्व विभाग की टीम पर दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। यह घटना तब हुई जब प्रशासनिक टीम अमेठी के एक गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही थी।
टीम का नेतृत्व कर रहीं पीसीएस अधिकारी प्रीति तिवारी (एसडीएम), तहसीलदार अनुश्री, और लेखपाल सिराज को मौके पर मौजूद लोगों ने घेर लिया। स्थिति उस समय और भयावह हो गई जब कुछ महिलाओं ने एसडीएम प्रीति तिवारी को जबरन वाहन से खींच लिया और उनकी गर्दन पकड़ ली। इसी दौरान कुछ अन्य लोगों ने सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हमले में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को चोटें आई हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, टीम पहले से निर्धारित योजना के तहत सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने पहुँची थी, लेकिन स्थानीय दबंगों और उनके समर्थकों ने टीम पर हमला कर कानून व्यवस्था को चुनौती दी। घटना के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, जिसने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्परता दिखाई।
पुलिस ने हमले में संलिप्त करीब आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब सतर्क हो गया है और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने प्रशासनिक अमले में रोष और चिंता दोनों पैदा की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है, और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal