@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2025)
उत्तराखंड राज्य में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 16 जून को जारी सात दिवसीय जिला-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियाँ सक्रिय रहेंगी।
अगले सात दिनों तक उत्तराखंड में तिथिवार मौसम की स्थिति इस प्रकार रहेगी। 16 एवं 17 जून को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा अन्य जिलों के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 18 जून को पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर और मैदानी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। 19 जून को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा गढ़वाल क्षेत्र के कई हिस्सों में वर्षा संभावित है। 20 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत में प्रमुख रूप से बारिश हो सकती है। 21 व 22 जून को राज्य के सभी जिलों में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने आम जनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है, विशेषकर संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश के दौरान पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन और आवाजाही में बाधा की आशंका भी जताई गई है।
यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सलाह है कि मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं और आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal