@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2025)
काशीपुर। शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाने के संकल्प के साथ नगर निगम सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में महापौर दीपक बाली ने स्पष्ट किया कि सफाई और विकास के मोर्चे पर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि “काशीपुर मेरी मातृभूमि है और इसका कायाकल्प करना मेरा जुनून भी है और जिम्मेदारी भी।”
महापौर ने कहा कि सफाई को लेकर युद्धस्तर पर काम चल रहा है और जनता का सहयोग इसमें सबसे बड़ी ताकत है। “यदि जनता ठान ले कि कूड़ा नहीं फेंकना इधर-उधर, तो कोई भी हमारे शहर को गंदा नहीं कर सकेगा। हमें समझना होगा कि ‘काशीपुर भी है अपना घर’,” उन्होंने भावुक अपील की।
महापौर ने बताया कि अगस्त तक नगर निगम को 30 कूड़ा निस्तारण वाहन मिलने जा रहे हैं जो हर वार्ड में कूड़ा एकत्र करने के लिए नियमित रूप से पहुंचेंगे। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि यदि वाहन किसी तकनीकी कारण से समय पर न पहुंचे तो सड़क पर कूड़ा न डालें। इसके अलावा नालों की सफाई पर भी तेजी से काम चल रहा है ताकि बरसात के मौसम में जल भराव न हो।
गैबिया नाले की सफाई को एक उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा, “जिसे असंभव माना जा रहा था, वह अब संभव हो गया है और उसमें पानी सुचारु रूप से बह रहा है।” स्टेशन रोड की पुलिया, मुरादाबाद रोड और कलश मंडप के पास नालों की सफाई कार्य भी प्रगति पर हैं।
महापौर ने बताया कि मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड, नई सब्जी मंडी से बांसफोड़ान पुलिस चौकी तक की सफाई अब रोज़ाना रात्रि में की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि सुबह दुकान खोलते समय एकत्र कूड़ा गाड़ी में डालें, और नालियों के ऊपर डाले गए जालों में सफाई के लिए पर्याप्त स्थान छोड़ें।
महापौर ने सभी पार्षदों के सहयोग की सराहना की और कहा कि “शहर के हर विकास कार्य में उनका सक्रिय योगदान रहा है।” वहीं क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि “मेयर बाली अपने चुनावी संकल्पों को जमीनी स्तर पर उतारने में सफल हो रहे हैं। विकास एक सामूहिक प्रक्रिया है और हम सब मिलकर काशीपुर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे।”
महापौर ने अंत में दोहराया कि “मैं वादे नहीं, संकल्प लेकर राजनीति में आया हूँ। शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का सहयोग मिल रहा है, अब जनता का साथ मिल जाए तो एक वर्ष में काशीपुर सफाई में प्रदेश का नंबर एक शहर बन जाएगा।”
आज की पत्रकार वार्ता में नगर निगम के सभी प्रमुख पार्षदगण – पुष्कर बिष्ट, अंजना आर्य, दीपा पाठक, रवि प्रजापति, सरफरोज सैफी, राशिद फारुकी, वैशाली गुप्ता, अनूप सिंह, अभिषेक वर्धन, प्रिंस वाली, अनीता कंबोज, संदीप सिंह उर्फ मोनू, सीमा सागर, मयंक मेहता, अशोक सैनी, विजय बाबी, मोहम्मद शरीफ चौधरी, मनोज जगा, समरपाल सिंह, प्रकाश नेगी, घनश्याम सैनी, हनीफ गुड्डू, मोहम्मद सादिक, अब्दुल कादिर, मोनिश आशी, खालीद हुसैन आदि मौजूद रहे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal