Breaking News

सुबह सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, 250 हज यात्रियों से भरे विमान में उठी चिंगारी और धुआं, सऊदी अरब एयरलाइंस का है विमान

@शब्द दूत ब्यूरो (16 जून 2025)

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जेद्दा (सऊदी अरब) से लौट रही सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी, उसके बाएं पहिए से अचानक चिंगारियाँ निकलने लगीं और धुआं उठता देखा गया। विमान में लगभग 250 हज यात्री सवार थे। घटना ने कुछ देर के लिए एयरपोर्ट प्रशासन की नींद उड़ा दी, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

रविवार रात 11:30 बजे जेद्दा से रवाना हुआ यह विमान सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। लैंडिंग के कुछ ही मिनटों बाद जब विमान टैक्सी-वे की ओर बढ़ रहा था, तभी पहिए से चिंगारी और धुआं उठने की सूचना पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी।

एयरपोर्ट की फायर एंड रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रित कर लिया। यात्रियों को विमान में ही सुरक्षित बनाए रखा गया और तकनीकी जांच के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के हाइड्रॉलिक सिस्टम में लीकेज होने की वजह से अत्यधिक गर्मी उत्पन्न हुई, जिससे रगड़ के कारण चिंगारी और धुआं उठने लगे। एयरलाइंस की इंजीनियरिंग टीम ने पूरे विमान की गहन जांच शुरू कर दी है।

धुएं और चिंगारी के कारण कुछ यात्रियों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन एयरपोर्ट स्टाफ की तत्परता और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। विमान में सवार सभी 250 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।।

लखनऊ एयरपोर्ट के निदेशक ने बयान जारी करते हुए कहा, “सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया था और अब विमान की मरम्मत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-