Breaking News

पुणे पुल हादसा अपडेट : छह की मौत, कई लापता,जर्जर अवस्था में था पुल, एनडीआरएफ मौके पर

@शब्द दूत ब्यूरो (15 जून 2025)

पुणे। यहाँ इंद्रायणी नदी पर बने पुल के गिरने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया गया है कि यह पुल पहले से ही बहुत खराब और जर्जर स्थिति में था। हादसे के समय पुल पर क्षमता से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लोग टू-व्हीलर और मोटरसाइकिल ले जा रहे थे। इसी वजह से पुल भार सहन नहीं कर सका।

विधायक सुनील शेलके ने बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कई लोग नदी के तेज बहाव को देखने के लिए खड़े थे। 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।वहीं अभी तक 5–6 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन कई लोग अब भी नदी में लापता हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।

हादसे की वजह भारी बारिश और नदी में आए तेज बहाव को बताया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है।

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-