@शब्द दूत ब्यूरो (15 जून 2025)
पुणे। यहाँ इंद्रायणी नदी पर बने पुल के गिरने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।
बताया गया है कि यह पुल पहले से ही बहुत खराब और जर्जर स्थिति में था। हादसे के समय पुल पर क्षमता से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लोग टू-व्हीलर और मोटरसाइकिल ले जा रहे थे। इसी वजह से पुल भार सहन नहीं कर सका।
विधायक सुनील शेलके ने बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कई लोग नदी के तेज बहाव को देखने के लिए खड़े थे। 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।वहीं अभी तक 5–6 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन कई लोग अब भी नदी में लापता हैं। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
हादसे की वजह भारी बारिश और नदी में आए तेज बहाव को बताया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन ने लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
