Breaking News

ऐसा भी होता है :पत्नी के साबुन से नहाना पति को भारी पड़ गया, पत्नी ने पहले ईंट से हमला किया फिर बुला ली पुलिस

@शब्द दूत ब्यूरो (15 जून 2025)

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी के बीच महज साबुन के उपयोग को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि मामला थाने तक पहुंच गया। घटना क्वार्सी थाना क्षेत्र के रावण टीला इलाके की है।

संजय गांधी कॉलोनी निवासी प्रवीण की शादी को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन पारिवारिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। प्रवीण की मां पुष्पा का आरोप है कि उनकी बहू अक्सर झगड़ा करती है। शुक्रवार की सुबह यह विवाद उस समय गंभीर रूप ले बैठा, जब प्रवीण बाथरूम में नहा रहा था और पत्नी ने उसे उसके साबुन से नहाने को लेकर टोका।

आरोप है कि इसी बात को लेकर पत्नी ने ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद प्रवीण ने भी पत्नी से हाथापाई की। मामला जब बढ़ा, तो पत्नी के मायके पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीण को हिरासत में लेने लगी।

इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की।

सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। महिला ने पति द्वारा गालीगलौज और मारपीट के आरोप लगाए थे। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस द्वारा पिटाई की बात को गलत बताया गया है।

विवाद की असल वजह – साबुन – सोशल मीडिया पर लोगों के लिए हास्यास्पद विषय बन गई है, लेकिन घरेलू हिंसा और वैवाहिक तनाव के गंभीर संकेत भी इससे उजागर हो रहे हैं।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-