@शब्द दूत ब्यूरो (15 मई 2025)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध में सीजफायर कराने के बयान इन दिनों सुर्खियां में हैं। इधर आज भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से कतर में ट्रंप की मुलाकात चर्चा में है।
आपको बता दें कि भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इस वक्त कतर में हैं। आज उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की। ये इन दोनों की दूसरी मुलाकात हुई है। इससे पहले मुकेश अंबानी जनवरी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और वहां पर उनसे मुलाकात की थी। ये मुलाकात ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी विदेश यात्रा के दौरान हुई, जिसमें वह सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस मुलाकात का उद्देश्य रिलायंस इंडस्ट्रीज के अमेरिका और कतर के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना था। ये मुलाकात औपचारिक और कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ पहले से ही निवेश संबंध है। क्यू आई ए ने रिलायंस के रिटेल वेंचर में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश किया है। इसके अलावा, रिलायंस का अमेरिकी टेक दिग्गजों जैसे गूगल और मेटा के साथ भी गहरा व्यापारिक रिश्ता है।
ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार समझौतों की चर्चा वैश्विक स्तर पर चल रही है।
इससे पहले जनवरी 2025 में मुकेश और नीता अंबानी ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और एक निजी रात्रिभोज में भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा, 2017 में इवांका ट्रंप की हैदराबाद यात्रा और 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भी अंबानी परिवार की मौजूदगी देखी गई थी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal