Breaking News

रोटरी कॉर्बेट में मण्डलाध्यक्ष डॉ निमेष अग्रवाल के आगमन पर हुआ स्वागत, रोटरी की नीतियों पर हुई चर्चा

@शब्द दूत ब्यूरो (13 मई 2025)

काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर कॉर्बेट में मण्डलाध्यक्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मण्डलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल ने होटल कुमाऊॅ प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों एवं अतिथियों के साथ अपने विचार साझा किये। उन्होंने  रोटरी की नीतियों एवं परियोजनाओं के विषय में बताया।

इस अवसर पर रोटरी कॉर्बेट के भावी अध्यक्ष डॉ. रवि सहोता द्वारा Health from Middle Age to Old Age, Sugar Smart एवं Dog Bites and Myths आदि विषयों पर बहुमूल्य परिचर्चा की गई। क्लब ने इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य कैलाश सहगल के पुत्र  मनीष सहगल जो कि Development Bank of Singapore Tech India Ltd. के एम0डी0 एवं सीईओ हैं, को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्षा डा. सुरुचि सक्सेना ने क्लब की गतिविधियों के विषय में बताया, स्वागत भाषण में वरिष्ठ सदस्य अनिल घई ने विश्वभर में क्लब की भागीदारी के विषय में बताया, क्लब सचिव डॉ.दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष राजीव घई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर  सचिव 2025-26 राघव कपूर, सुशील गुड़िया, चक्रेश जैन, कैलाश सहगल, आशीष बधवार, राजीव खरबन्दा,विजयेन्द्र चौधरी,डॉ योगराज सिंह,अर्जुन ढिल्लन, नितिन सिंघल, अरुण मेहरोत्रा, महेन्द्र लोहिया, निशित गुड़िया, पूनम बाठला, डा. नवप्रीत कौर सहोता, मीनल बधवार, कौशलेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-