Breaking News

आपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने सेना और सरकार की सराहना की, बोले पाकिस्तान को करारा जवाब दिया भारतीय सेना ने

@शब्द दूत ब्यूरो (07 मई 2025)

काशीपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर पर गर्व जताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने अपने नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला ले लिया है। उन्होंने कहा कि कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यही समय है और विश्व में आतंकवाद के जनक के रूप में कुख्यात पाकिस्तान के लिए यही सजा है। कांग्रेस प्रदेश सचिव शिवम शर्मा ने कहा कि पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं में मारे गए लोगों की आत्मा को इस कार्रवाई से शांति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विश्व में पाकिस्तान की छवि इतनी धूमिल हो गई है कि हर देश अब उससे दूर भाग रहा है। शिवम शर्मा ने कहा कि अब भी अगर पाकिस्तान नहीं संभला तो दुनिया के नक्शे से उसका नामोनिशान मिट जायेगा।

शिवम शर्मा ने भारतीय सेना के जांबाजों को सैल्यूट करते हुए कहा कि हमारी सेना विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली सेना है। उन्होंने इस समय सभी देशवासियों से राष्ट्रीय हितों के लिए आगे आकर अपने देश की सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिये।

 

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-