Breaking News

बिग ब्रेकिंग :1000 फिट में मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं, एन ओ सी नियम भी बदले, आम आदमी को बड़ी राहत, जानिए और क्या बदला?

एन ओ सी नियमों में भी बदलाव। घर पर ही प्रोफेशनल सर्विस शुरू कर सकते हैं।

@शब्द दूत ब्यूरो (05 मई 2025)

लखनऊ। योगी सरकार ने अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी सहूलियत दी है। अब यूपी में बिना नक्शा पास कराए 1000 वर्गफीट का घर बना सकेंगे। अगर आवेदन के 7 से 15 दिन में विभागों से अनुमति नहीं मिलती है तो उसे स्वीकृत मान लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से भवन निर्माण की प्रक्रिया काफी सरल हो जाएगी।

योगी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए भवन निर्माण की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लागू किए गए UP Building Byelaws 2025 के तहत अब 1000 वर्गफीट तक घर बनाने के लिए नक्शा पास कराना जरूरी नहीं होगा। साथ ही एन ओ सी नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की जनता को भवन निर्माण से जुड़ी परेशानियों से राहत देने के लिए भवन उपविधियों में ऐतिहासिक बदलावों को मंजूरी दी है। अब 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराना जरूरी नहीं होगा। इसके अतिरिक्त 5000 वर्गफीट तक के प्लॉट के लिए सिर्फ आर्किटेक्ट का प्रमाणपत्र ही पर्याप्त होगा।

उत्तर प्रदेश आवास भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 में बदलाव करते हुए नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है। संशोधित नियम अब आवास विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

पहले जहां अपार्टमेंट के लिए 2000 वर्गमीटर प्लॉट अनिवार्य था, अब 1000 वर्गमीटर में भी अपार्टमेंट निर्माण की अनुमति मिल सकेगी। साथ ही अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए 3000 वर्गमीटर पर्याप्त होगा।

हर विभाग के लिए एन ओ सी देने की 7 से 15 दिन की समयसीमा तय की गई है। समय पर एन ओ सी न देने पर उसे स्वतः स्वीकृत मान लिया जाएगा।

अब घर से ही प्रोफेशनल सर्विसेस भी चला सकते हैं।
25% हिस्से में अब आप नर्सरी, क्रेच, होम स्टे, या फिर वकील, डॉक्टर, आर्किटेक्ट, सीए जैसे प्रोफेशनल्स अपने दफ्तर चला सकेंगे — इसके लिए नक्शे में अलग से उल्लेख करना जरूरी नहीं होगा।

रिहायशी इलाकों में अब दुकानें और दफ्तर भी होंगे मंजूर
अब 24 मीटर या उससे चौड़ी सड़क वाले रिहायशी क्षेत्रों में दुकानें और दफ्तर खोले जा सकेंगे। वकील, डॉक्टर जैसे प्रोफेशनल्स कम चौड़ाई वाली सड़कों पर भी अपने ऑफिस खोल सकते हैं।

 

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-