Breaking News

उत्तराखंड :अपर सचिव के विरूद्ध जालसाज़ी और हेराफेरी के मामले में शिकायत पर एस एस पी देहरादून को सौंपी जांच

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025)

देहरादून। अभी हाल ही में सोशल मीडिया में चर्चित और उसके बाद माननीय सीजेएम न्यायालय से पुलिस जाँच के घेरे में आए अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान और पर एक और मुकदमा हो सकता है।

उत्तराखंड शासन के रिटायर्ड गजेटेड अफसर जगदीश प्रसाद भट्ट ने बताया कि अरुणेंद्र सिंह चौहान पर उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी और जालसाज़ी की शिकायत माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 17.1.24 की प्रति के साथ उत्तराखंड सरकार के गृह सचिव को भेजी थी ।

गृह विभाग ने उक्त शिकायत पुलिस महानिदेशक को भेजी।जिस पर पुलिस महानिदेशालय में शिकायत दर्ज करते हुए डीआईजी के माध्यम से जांच एसएसपी देहरादून को भेजी जिसे एसएसपी द्वारा थाना कोतवाली देहरादून को भेजी है जिस पर प्रबल संभावना जताई जा रही है कि भी एफआईआर दर्ज हो सकती है।
देखिए शिकायत एवं आदेश :-

 

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-