Breaking News

महापौर दीपक बाली की सड़क सुधारीकरण की मांग का जीओ दो घंटे के भीतर किया जारी सीएम धामी ने

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अप्रैल 2025)

काशीपुर।महापौर दीपक बाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जिस धनौरी जैतपुर मार्ग के निर्माण करवाने का अनुरोध किया था। आज उस सड़क के निर्माण की मुख्यमंत्री श्री धामी ने एआरटीओ कार्यालय के लोकार्पण के दौरान मंच से ही निर्माण की घोषणा कर दी और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क के निर्माण का जीओ जारी हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सीएम धामी को भेजे गये पत्र में महापौर दीपक बाली ने केला मोड़ से भल्ला स्कूल तक मार्ग निर्माण कराने पर उनका आभार जताया था। वहीं महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि धनौरी जैतपुर मार्ग पर अवशेष निर्माण कार्य भीमनगर होते हुये जैतपुर मोड तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग की हालत अत्यन्त ही खराब होने के कारण मार्ग के दोनो ओर निवासरत जनता काफी परेशानी मे है। इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनता तथा विभिन्न संगठनों एवं अन्य स्तर से पत्र के माध्यम से इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। अतः अनुरोध है कि जनहित में इस सड़क का शीघ्र निर्माण करा दिया जाए तो आपकी बहुत कृपा होगी। महापौर की इस मांग पर आज यहां एस्कॉर्ट फॉर्म में ए आरटीओ कार्यालय का लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री ने मंच से ही इस सड़क के निर्माण की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क का जीओ जारी हो जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर महापौर दीपक बाली ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

 

Check Also

सीज फायर और ट्रंप कार्ड : क्या कहता है ये रिश्ता?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत-पाकिस्तान के बीच 7-8 मई की रात से शुरू हुए अघोषित …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-