Breaking News

देहरादून :पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों की स्मृति में सीएम आवास पर रखा गया दो मिनट का मौन

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अप्रैल 2025)

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Check Also

बड़ी खबर :नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी को बडा़ झटका,अदालत ने सुनवाई योग्य नहीं माना, गांधी परिवार के लिए बड़ी राहत,कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की संज्ञा दी मामले को

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 दिसंबर 2025) नयी दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-