Breaking News

काशीपुर :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अप्रैल को नवनिर्मित ए आर टी ओ कार्यालय का करेंगे लोकार्पण

@शब्द दूत ब्यूरो (20 अप्रैल 2025)

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 अप्रैल को कुंडेश्वरी के ग्राम दोहरी वकील में ए आर टी ओ के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।

जानकारी के अनुसार इस नवनिर्मित ए आर टी ओ कार्यालय में आटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक तैयार किया गया है। आपको बता दें कि लंबे समय से काशीपुर में ए आर टी ओ कार्यालय किराये के भवन में चल रहा था।

ए आर टी ओ अधिकारी विमल पांडे ने बताया आईआईएम के पास लगभग आठ करोड़ की लागत से एआरटीओ कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, कार्यालय भवन, फिटनेस आदि सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए अब एआरटीओ कार्यालय में एक सेल्फी स्टूडियो बनाया जा रहा है। इसके लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति मिल चुकी है। सेल्फी स्टूडियो जनवरी अंत तक तैयार हो जाएगा। स्टूडियो में खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।

23 अप्रैल को अपराह्न ढाई बजे इस कार्यालय के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि अजय भट्ट सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र,  गणेश जोशी मंत्री कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, रेशम विकास, ग्रामीण विकास उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, जैव प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड  तथा  त्रिलोक सिंह चीमा  विधायक अध्यक्षता करेंगे जबकि महापौर काशीपुर नगर निगम दीपक बाली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 

Check Also

दुखद खबर :पाकिस्तानी गोलीबारी में जिला विकास आयुक्त की मौत, विदेश सचिव ने दी जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2025) जम्मू से एक दुखद खबर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
17:44