Breaking News

दरिंदगी:गला दबा कर मारा पति को और शव के पास छोड़ दिया सांप, पोस्टमार्टम से खुली पोल, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (17 अप्रैल 2025)

मेरठ। इन दिनों देश के तमाम हिस्सों से महिलाओं की दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना मेरठ से सामने आई है ।

जानकारी के अनुसार बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर में साँप के डसने से हुई अमित कश्यप की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अमित की उसके पत्नी रविता और प्रेमी अमरदीप ने गला दबाकर की थी। हत्याकांड को दूसरी दिशा में उलझाने के लिए अमित के शव के नीचे सांप रख रख दिया था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में ये भी बात सामने आई कि मुज़फ्फरनगर के एक युवक से 1 हजार रुपए में में ये सांप खरीदा गया था।

बता दें की 2 दिन पहले अमित का शव चारपाई पर मिला था और उसकी कमर के नीचे सांप मिला था और परिजनों ने सांप के काटने से मौत की बात कही थी। हत्या के बाद साँप ने 10 बार काटा भी। पुलिस को शुरू से ही शक था कि अमित की हत्या हुई है क्योंकि उसके मुंह पर चोट के कई निशान थे जो कत्ल की कहानी बयां कर रहे थे।अब पुलिस ने रविता व अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Check Also

उत्तराखंड: धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी हरिद्वार में सील किए गए दस अवैध मदरसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) हरिद्वार। जिले भर में धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-