Breaking News

काशीपुर में खुला आइस्क्रीम विला, विदेशी आइसक्रीम का उठाईये आनंद, महापौर दीपक बाली ने किया शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2025)

काशीपुर। अब आपको देशी या विदेशी जैसी भी आइसक्रीम खाने का मन कर रहा हो तो उसके लिए आपको अब कुछ सोचना नहीं होगा। बस जाना होगा कटोराताल रोड पर आईडीबीआई बैंक के ठीक सामने आइसक्रीम विला पर। खुद भी खाएं और दोस्तों को भी खिलाएं। यदि मेहमान आए हैं तो उन्हें भी खिलाएं क्योंकि आप एक बार खाएंगे तो बार-बार आएंगे।

जी हां अब काशीपुर में खुल गई है आइसक्रीम विला जिसका महापौर दीपक बाली और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विवाह शादी किटी पार्टी बर्थडे पार्टी या अन्य शुभ अवसरों पर जैसी भी आइसक्रीम चाहते हैं ऑर्डर देकर बनवा सकते हैं।

उद्घाटन समारोह में महापौर दीपक बाली और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मल्होत्रा , अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जसपुर के ब्लॉक प्रमुख गुरुताज भुल्लर, डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली, अमन बाली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, अर्जुन सिंह, मुकेश पाहवा, पार्षद राशिद फारुकी, भाजपा नेता चेतन अरोरा, शोभित गुड़िया, प्रतीक अग्रवाल , राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट, विक्टर सेठी, रविंद्र राणा, जतिन नरूला, राजू सेठी, चौधरी समरपाल सिंह व जसवीर सिंह सैनी सहित नगर व क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने शानदार आइसक्रीम का आनंद लेते हुए सहयोगी फर्म पापाज बेकरी कार्बेट हवेली फॉरेस्ट पैराडाइज रिजॉर्ट आदि के सहयोग से खुली आइसक्रीम विला के प्रोपराइटर इंद्र राज, अरुण कुमार वर्मा, देवव्रत, श्रीमती आस्था, मनोज वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मुकेश चावला, मनीष चावला, राज गुंबर , सुरेश तनेजा, आदि को उद्घाटन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।

 

Check Also

कहानी :”सच का खंडन नहीं होता”एक पत्रकार की खबर सच निकली जब

🔊 Listen to this @विनोद भगत वह गर्मियों की दोपहर थी। शहर की सड़कें तप …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-