Breaking News

जानिए भारत में कहाँ है दुनिया की सबसे ऊंची पक्षी प्रतिमा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अप्रैल 2025)

केरल के कोल्लम स्थित जटायु नेचर पार्क में दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी प्रतिमा है। रामायण से जुड़ा यह स्थल पर्यटन, आस्था और रोमांच का संगम बनकर उभर रहा है।
भारत के केरल के कोल्लम जिले के चदयामंगलम में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन केंद्र है । यह समुद्र तल से 350 मीटर (1200 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। जटायु नेचर पार्क को दुनिया की सबसे बड़ी पक्षी मूर्ति रखने का गौरव प्राप्त है, जो जटायु की है ।

मूर्ति की लंबाई 200 फीट है, चौड़ाई 150 फीट है, ऊंचाई 70 फीट है और इसका फर्श क्षेत्रफल 15,000 वर्ग फीट है।
यह रॉक-थीम प्रकृति पार्क बीओटी मॉडल के तहत केरल राज्य में पहली सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर्यटन पहल थी। यह पार्क कोल्लम शहर से लगभग 38 किमी (24 मील) और राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 46 किमी (29 मील) दूर है ।

पूरा होने के बाद, यह 17 अगस्त 2018 को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

 

Check Also

काशीपुर :गोविषाण से उज्जयिनी नगरी और अब काशीपुर, अलग अलग कालखंड में कैसे बदला नाम और स्वरुप? इतिहास के पन्नों से

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2025) काशीपुर की स्थापना की सही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-