बारिश के कहर ने ले ली दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों की जान
@शब्द दूत ब्यूरो (11 अप्रैल 2025)
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं, आंधी के साथ आसमान से गिरी आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि और बारिश ने कहर बरपाया।
राहत कार्यालय की ओर प्राप्त आंकड़ों के हवाले से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। 45 पशुओं की मौत हो गई। मौसम की मार से गेंहू की तैयार फसल को अधिक क्षति पहुंची है।
मौसम विभाग ने जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कौशांबी, वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी तूफान एवं आकाशीय बिजली से हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए उनके स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। स्वजन को 4-4 लाख रूपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।