Breaking News

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के 9वें दिन का सफल आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025)

काशीपुर।  राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 9वा दिन का सत्र आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) के तहत उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (EDII)के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

आज के सत्र में मुख्य वक्ता डॉ सचिन बोहरा ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता की योजनाओं के बारे में बताते हुए देव भूमि उद्यमिता योजना की महत्वता पर प्रकाश डाला डॉ सचिन ने इको टूरिज्म , ऑर्गेनिक बागवानी, नवीनीकरण ऊर्जा को एक सफल उद्यम के लिए आवश्यक बताया तथा युवाओं को पारंपरिक उद्योगों को नवीन एवं आधुनिक विज्ञान की सहायता से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम में DUY (EDII) से आए प्रशिक्षण  सुमित मिश्रा,ने EDII के उद्देश्यों एवं महत्व को समझाया महाविद्यालय कार्यशाला में महाविद्यालय की DUY नोडल अधिकारी डॉo चंद्रकला,डॉ. सचिन बोहरा एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इस सत्र को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।

यह उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी दिनों में और भी नए व्यावसायिक कौशलों एवं कार्यशालाओं के साथ जारी रहेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मेरठ से भाजपा सासंद अरूण गोविल जेल में बंद मुस्कान और साहिल से मिले, रामचरितमानस भेंट की तो मुस्कान की आंखों में थे आंसू, देखिए वीडियो क्या बोले रामायण के “राम”

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 मार्च 2025) मेरठ। यहाँ के भाजपा सांसद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-