Breaking News

काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी के बी कॉम (ऑनर्स) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

@शब्द दूत ब्यूरो (25 मार्च 2025)

काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी पाठ्यक्रम बी.कॉम (ऑनर्स) प्रथम एवं तृतीय सेमिस्टर के विगत दिवस आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन को दोहराते हुए अपनी- अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करे।

संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि उक्त पाठयक्रम के प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में कशिश सपरा ने सर्वाधिक 76.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सिमरनजीत कौर जोहल ने 75.2% के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं तो श्रुति अग्रवाल 73.6% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं गगनदीप कौर जोहल 72.2% एवं अक्सा अंसारी 71.6 % अंकों के साथ क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे ।

तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में सान्या नरूला ने सर्वाधिक 82.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दिव्य शर्मा 78.8% के साथ द्वितीय, उज्जवल रंजन पाण्डेय 76.2% के साथ तृतीय स्थान पर रहे तो प्रगति रस्तोगी 73.8% एवं वंशिका शर्मा 73.2% अंकों के साथ क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, यहां बताते चलें की लगातार संस्थान के विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के उक्त प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया सहित समस्त प्रबन्ध समिति, निदेशक गण, फैकल्टी एवं स्टॉफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :राजकीय राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 मार्च 2025) काशीपुर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
10:00