Breaking News

काशीपुर :राजकीय राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (22 मार्च 2025)

काशीपुर। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के अधीन संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद  के सहयोग से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम उनके करियर निर्माण के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के माध्यम से छात्र न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि समाज में रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस योजना में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया।

इसके बाद डॉ. सुमित मिश्रा ने विद्यार्थियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने की प्रक्रिया और इसके विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप्स और लघु उद्योगों के माध्यम से कैसे एक सफल उद्यमी बना जा सकता है।

श्रीमती अनु सिंह ने विद्यार्थियों को एक सफल उद्यमी बनने के गुणों के बारे में बताया और प्रेरित किया कि वे नवाचार और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़ें।

अंत में, DUY नोडल डॉ. चंद्रकला सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए सराहा।यह 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के उद्यमिता कौशल को विकसित करने एवं आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगा। ‎

जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव, IQAC संयोजक प्रो. अमाउद्दीन, DUY नोडल डॉ. चंद्रकला सिंह, DUY सदस्य डॉ. आकाश मिश्रा, डॉ. रंजनी, श्रीमती पूजा, एवं DUY (EDII) से विशेषज्ञ डॉ. सुमित मिश्रा, श्रीमती अनु सिंह,  विनोद पांडेय उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. किरण कुमार पंत, डॉ. नीरज शुक्ला, डॉ. राघव कुमार झा, डॉ. महेश, डॉ. कुंवर पाल एवं डॉ. कुशाल , डॉ अंतरिक्षा नेगी ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग :वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निलंबित, सोलर सिस्टम के लिए मांगी थी घूस, सीएम ने शिकायत पर की त्वरित कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 मार्च 2025) प्रदेश सरकार ने जीरो टॉलरेंस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-