@शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च 2025)
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में बीते रोज स्वंयसेवियों ने चयनित बस्ती तुफैल का बाग में नशा उन्मूलन जागरूकता रैली निकालकर नशे का सेवन न करने की अपील की एवं नशा सेवन से होने वाली बीमारियों एवं दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों ने शिविर स्थल पर पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत पॉलीथिन उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली एवं क्षेत्र के लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति रावत आदि उपस्थित थी।